INSTRUCTIONS AFTER TOOTH EXTRACTION OR TOOTH REMOVAL.BY BEST DENTIST IN SUMERPUR, INDIA :GOYAL DENTAL HOSPITAL ( दांत निकालने के बाद की देखभाल क्या खाएं )
दाँत निकालने के बाद के निर्देश :-
·
दाँत निकालने के बाद खाली
जगह पर एक औषधियुक्त रुई का फोआ लगाया गया है इसे आधा घंटा दबा के रखे और थूक को गटकते रहे ध्यान रहे कि बार बार थूके नहीं और ना ही थूक को मुँह में इकट्ठा करे
·
आधा घंटा पश्चात रुई के फोआ को धीरे धीरे से निकाल दे पर ध्यान रहे कि आज थूकना या कुल्ला नहीं करना है
(बार बार थूकने से खून का थक्का हट जाता है और ब्लीडिंग हो सकती है
· आज खाने में ठंडा और मुलायम खाना खाना है जैसे दलिया , खिचड़ी , चावल हलुआ , श्री खंड , आइसक्रीम , जूस आदि गरम खाद्य पदार्थ नहीं ले जैसे गरम चाय सोडा भी नहीं लेना है और ध्यान रहे की चुस्की(स्ट्रॉ का प्रयोग नहीं करना )
· अति महत्वपूर्ण नीचे की दाढ़ निकालने के बाद उस तरफ का होंठ 2-4 घंटे तक सुन्न रहता है इस समय सावधानी रखे की आप खाना खाते समय नीचे के होंठ को न चबा जाए
·
आज रात को ब्रश नहीं करना है खाने के बाद सिर्फ हल्का कुल्ला करे
GOYAL DENTAL CLINIC IN SUMERPUR ;INSTRUCTIONS OF TEETH REMOVAL
· आज बाहर से बर्फ का सेक करे हर दो घंटे में दस मिनट के लिए .
·
आज व्यायाम या भाग दौड़ न करे आराम करे
- सोने से पहले दवाइयाँ लेना ना भूले
- दवाई लेने से पहले जाँच ले की आपको किसी दवाई से एलर्जी तो नहीं है अगर किसी दवाई से एलर्जी है तो क्लिनिक पर सम्पर्क करके दूसरी दवाई लिखवा लीजिए
- दवाई लेते समय साथ दिए गए निर्देशों का पालन करे
- कोई दवाई माफिक ना आये या दवा लेने से खुजली या दाने हो जाये तो उसे क्लिनिक पर सम्पर्क करके बदलवा लीजिए
- कृपया अपनी दवाई का पूरा कोर्स ले आराम आ जाने पर बीच में बन्द ना करे
- इन दवाइयों के साथ आपकी बाकी दवाइयाँ भी चालू रखे जैसे ब्लड प्रेशर की, डाइबिटीज़ की दवाई आदि
- अगर आपको लगता है कि हल्की ब्लीडिंग चालू है तो दाँत निकालने वाली जगह पुन: रुई का फोहा लगा कर दबा ले और सो जाए या आराम करे बार बार थूके नहीं
- दाँत निकालने के अगले दिन से थोड़ी सूजन आ सकती है अगर दाँत ऑपरेशन करके निकाला गया है जैसे अक्ल दाढ़ तो सूजन ज्यादा आती है घबराये नहीं यह सामान्य है और सूजन 4-5 दिन में स्वत: कम हो जाएगी
- अगले दिन से बर्फ का शेक ना करे सिर्फ गुनगुने पानी से कुल्ला करे एक दिन में 5-6 बार पुरे गिलास पानी से अगले सात दिन तक
- गुनगुने पानी में एक चुटकी नमक या 5 ml माउथवाश मिला सकते है
- अगर ऑपरेशन से दाँत निकाला गया है तो मुँह खोलने में तकलीफ हो सकती है घबराये नहीं यह भी सामान्य है मुँह खोलने की हल्की कोशिश करे साधारणतया पूरा मुँह खुलने में 2-3 हफ्ते लगते है
GOYAL DENTAL CLINIC IN
SUMERPUR ;INSTRUCTIONS OF TEETH REMOVAL
· दाँत निकालने के अगले दिन से नार्मल खाना खा सकते है अगर दर्द हो तो मुलायम खाना खाए अगले दिन से गरम ठंडे या मिर्च मसले का कोई परहेज नहीं है
·
दाँत निकालने के अगले दिन से ब्रशिंग कर सकते है घाव के ऊपर सावधानी से हल्के साथ से ब्रश करे
· अगर दर्द या सूजन असामान्य रूप से बढ़े तो क्लिनिक पर सम्पर्क करे
· अगर आपके गलने वाले टाँके लगाए गए है तो तो उनको निकालने की जरूरत नहीं होती पर अगर टाँके गलने वाले नहीं है तो उन्हें 7-8 दिन में निकलवाए
· अति महत्वपूर्ण तीन दिन तक धूम्रपान कतई ना करे
·
किसी भी प्रकार की तकलीफ या संचय होने पर बहीचक क्लिनिक पर सम्पर्क करे
फोन नम्बर 8432284232, 9462928754
GOYAL MULTISPECIALITY DENTAL HOSPITAL SUMERPUR .HERE THE DOCTOR JITENDRA GOYAL (MDS). FOR MORE INFO. goyaldentalh@gmail.com
visit our site - www.goyaldentalhospital.in
www.goyaldentalhospital.com